सैयद मुश्ताक अली टी-20 : ये टीम पहुंची, चार नवम्बर से होंगे मुकाबले

लखनऊ। पहली बार उत्तर प्रदेश में होने वाली बीसीसीआई कैलेंडर की प्रतिष्ठित टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट ट्राफी के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। लखनऊ में इस ट्राफी के एलीट ग्रुप ए के मैच चार से नौ नवंबर तक अटल इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे जिसके लिए टीमें पहुंच गयी है। 


जानकारी के अनुसार दोपहर में तमिलनाडु और पांडिचेरी, शाम को ओडिशा सहित बाद गोवा, पंजाब व महाराष्ट्र की टीम भी आ गयी है। 
इन टीमों में शामिल खिलाड़ी अपने-अपने होटल के कमरों में क्वारंटाइन रहेंगे। इस बीच इनकी एक बार आरटीपीसीआर जांच भी होगी। इसके बाद दो व तीन नवंबर को टीमों के अभ्यास करने का शेड्यूल है जबकि चार नवंबर से मैचों की शुरूआत होगी। 
जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी को देखते हुए यह टूर्नामेंट भी कडे़ प्रोटोकाल के दायरे में होगा। इसी के तहत टीमों को सख्त नियमों के दायरे में ठहराया गया है। इसमें तमिलनाडु और गोवा को मैरिएट होटल में, पांडिचेरी व ओडिशा को पिकेडली में और पंजाब व महाराष्ट्र को रमाडा होटल में ठहराया गया है।
बताते चले किघरेलू क्रिकेट के मैच तटस्थ स्थान पर कराने की बीसीसीआई की नीति के चलते लखनऊ को एलीट ग्रुप ए के मैचों की मेजबानी मिली है। दूसरी ओर यूपी एलीट ग्रुप ई है और इस ग्रुप के मैच हरियाणा में होंगे। टूर्नामेंट के कार्यक्रम के अनुसार लखनऊ में एलीट ग्रुप ए में प्रतिदिन तीन मैच होंगे जबकि सात नवंबर को रेस्ट होगा। इस टी-20 चैंपियनशिप के नाकआउट मैच 16 नवंबर से शुरू होंगे।

मैच का कार्यक्रमः-

  • चार नवम्बर: तमिलनाडु बनाम महाराष्ट्र, पंजाब बनाम पांडिचेेरी, ओडिशा बनाम गोवा
  • पांच नवम्बर: पंजाब बनाम महाराष्ट्र, तमिलनाडु बनाम ओडिशा, गोवा बनाम पांडिचेरी
  • छह नवम्बर: पंजाब बनाम गोवा, तमिलनाडु बनाम पांडिचेरी, ओडिशा बनाम महाराष्ट्र
  • आठ नवम्बर: तमिलनाडु बनाम गोवा, पंजाब बनाम ओडिशा, महाराष्ट्र बनाम पांडिचेरी
  • नौ नवम्बर: ओडिशा बनाम पांडिचेरी, महाराष्ट्र बनाम गोवा, पंजाब बनाम तमिलनाडु

Comments